Suzlon Energy Stock Price: मार्केट में कोहराम के बीच सुजलॉन का शेयर फिसला, SGSL पर जुर्माने का दिखा असर – NSE:SUZLON, BSE:532667

Suzlon Energy Stock Price: मार्केट में कोहराम के बीच सुजलॉन का शेयर फिसला, SGSL पर जुर्माने का दिखा असर

Suzlon Energy Stock Price: मार्केट में कोहराम के बीच सुजलॉन का शेयर फिसला, SGSL पर जुर्माने का दिखा असर – NSE:SUZLON, BSE:532667

(Suzlon Energy Stock Price, Image Source: IBC24)

Modified Date: April 7, 2025 / 06:13 pm IST
Published Date: April 7, 2025 6:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सुजलॉन एनर्जी का शेयर 5.13% गिरकर 52.52 रुपये पर बंद।
  • शेयर 2025 में अब तक 20% से ज्यादा टूटा।
  • मोतीलाल ओसवाल ने दी 'BUY' रेटिंग और 70 रुपये का टारगेट।

Suzlon Energy Stock Price: 7 अप्रैल 2025 को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई और इसका असर सुजलॉन एनर्जी के शेयर पर भी पड़ा। कंपनी का शेयर 5.13% टूटकर 52.52 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले 7 मार्च को यह शेयर 52.13 रुपये के स्तर तक गिर गया था।

17% की गिरावट के साथ खुला था शेयर

सोमवार यानी आज सुबह बाजार खुलते ही सुजलॉन एनर्जी का शेयर 17% लुढ़ककर 46 रुपये पर पहुंच गया था, जो पिछले बंद भाव से काफी नीचे था। हालांकि, दिन में शेयर ने कुछ रिकवरी करते हुए 52.52 रुपये पर बंद हुआ, लेकिन फिर फी निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा।

 ⁠

लगातार दूसरी बार गिरावट

यह गिरावट लगातार दूसरे ट्रेडिंग दिन आई है। शुक्रवार, 4 अप्रैल को शेयर 4% गिरकर 55.38 रुपये पर बंद हुआ था। इस गिरावट से कंपी का मार्केट कैप गिरकर 71.17 करोड़ रुपये हो गया है। साल 2025 में अब तक शेयर में 20% की गिरावट दर्ज हो चुकी है।

SGSL पर कस्टम ड्यूटी को लेकर जुर्माना

कंपनी ने 4 अप्रैल को बताया था कि उसकी सहायक कंपनी सुजलॉन ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड (SGSL) पर 7.47 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आरोप है कि SGSL ने चीन से मंगवाए गए कास्टिंग पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी का भुगतान नहीं किया। यह मामला 30 अगस्त 2017 के ऑर्डर से जुड़ा है। SGSL ने कहा कि वह उचित समय पर आदेश के खिलाफ अपील करेगी। कंपनी का दावा है कि वह इस मामले में सभी जरूरी दस्तावेज पेश कर अपनी बात रखेगी।

ब्रोकरेज फर्म ने दी ‘BUY’ रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में सुजलॉन एनर्जी पर कवरेज शुरू की है और इसे भारत की विंड एनर्जी क्षमता का बेलवेदर अर्थात् ट्रेंडसेटर बताया है। उन्होंने शेयर के लिए 70 रुपये का टारगेट प्राइस और ‘BUY’ रेटिंग दी है। उनका मानना है कि भारत के रिन्यूएबल एनर्जी मिक्स में विंड एनर्जी का हिस्सा आने वाले समय में 20% तक हो सकता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।