सुजलॉन समूह को आदित्य बिड़ला समूह से 551 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का मिला ठेका

सुजलॉन समूह को आदित्य बिड़ला समूह से 551 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का मिला ठेका

Modified Date: May 29, 2024 / 12:59 PM IST
Published Date: May 29, 2024 12:59 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) सुजलॉन समूह को आदित्य बिड़ला समूह से 551.25 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है।

सुजलॉन समूह ने एक बयान में कहा कि यह परियोजना राजस्थान और गुजरात में दो स्थानों पर क्रियान्वित की जाएगी।

सुजलॉन समूह के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, ‘‘ हमें इस ठेके के लिए आदित्य बिड़ला समूह के साथ एक बार फिर साझेदारी करके खुशी है। आदित्य बिड़ला समूह के साथ सुजलॉन राष्ट्र निर्माण के मूल्य को साझा करता है …’’

आदित्य बिड़ला रिन्यूएबल्स लिमिटेड के व्यवसायिक प्रमुख एवं निदेशक जयंत दुआ ने कहा, ‘‘ सुजलॉन की प्रौद्योगिक विशेषज्ञता, विनिर्माण क्षमताएं और व्यापक परियोजना विकास कौशल हमारी ऊर्जा बदजलाव यात्रा को तेज करने और हमारी शुद्ध-शून्य प्रतिबद्धताओं का समर्थन करने में मदद करेंगे।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

लेखक के बारे में