सुजलॉन को एबीसी क्लीनटेक से 642 मेगावाट की पवन परियोजना का मिला ठेका

सुजलॉन को एबीसी क्लीनटेक से 642 मेगावाट की पवन परियोजना का मिला ठेका

सुजलॉन को एबीसी क्लीनटेक से 642 मेगावाट की पवन परियोजना का मिला ठेका
Modified Date: January 30, 2024 / 12:04 pm IST
Published Date: January 30, 2024 12:04 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन समूह को एवरेन कंपनी, एबीसी क्लीनटेक प्राइवेट लिमिटेड (एसीपीएल) से 642 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है।

एवरेन भारत में ब्रुकफील्ड और एक्सिस एनर्जी के बीच एक संयुक्त उद्यम है।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ठेके के तहत सुजलॉन आंध्र प्रदेश में हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर और 214 पवन टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) स्थापित करेगा।

 ⁠

सुजलॉन समूह के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘सुजलॉन भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों के तहत हरित ऊर्जा खंड को बढ़ाने के लिए एवरेन के साथ साझेदारी को प्रतिबद्ध हैं।’’

समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी. चालासानी ने कहा, ‘‘ हमें एवरेन के साथ अपने पहले ठेके की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में