एबॉट इंडिया की एमडी स्वाति दलाल ने इस्तीफा दिया, 14 जून से कार्तिक राजेंद्रन संभालेंगे कार्यभार
एबॉट इंडिया की एमडी स्वाति दलाल ने इस्तीफा दिया, 14 जून से कार्तिक राजेंद्रन संभालेंगे कार्यभार
नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) एबॉट इंडिया लिमिटेड की प्रबंध निदेशक स्वाति दलाल ने कंपनी के बाहर करियर के अवसरों को आगे बढ़ाने लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कार्तिक राजेंद्रन को 14 जून, 2025 से कंपनी का अतिरिक्त निदेशक और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
एबॉट इंडिया ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि दलाल ने बाहरी करियर के अवसर को आगे बढ़ाने के लिए 13 जून, 2025 को कारोबारी समय की समाप्ति पर कंपनी के प्रबंध निदेशक और निदेशक के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया है।
इसमें आगे कहा गया है कि नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश पर और शेयरधारकों और केंद्र सरकार की मंजूरी के अधीन, निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई अपनी बैठक में राजेंद्रन को 14 जून, 2025 से पांच साल की अवधि के लिए कंपनी के अतिरिक्त निदेशक और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



