स्विगी का खाने की ऑनलाइन डिलिवरी करने का कारोबार अब मुनाफे में

स्विगी का खाने की ऑनलाइन डिलिवरी करने का कारोबार अब मुनाफे में

स्विगी का खाने की ऑनलाइन डिलिवरी करने का कारोबार अब मुनाफे में
Modified Date: May 18, 2023 / 03:35 pm IST
Published Date: May 18, 2023 3:35 pm IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाले मंच स्विगी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक श्रीहर्ष मजेटी ने कहा है कि कंपनी अब मुनाफे की स्थिति में पहुंच गई है।

श्रीहर्ष ने बृहस्पतिवार को कहा कि अपनी श्रेणी में स्विगी नौ वर्ष से भी कम समय में मुनाफे की स्थिति में पहुंचने वाली कुछ वैश्विक कंपनियों में शामिल हो गई है।

भारत के सफर पर मजेटी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “स्विगी में अगले दो दशक में वृद्धि की भारी क्षमता है और यह खाना पहुंचाने के सेवा क्षेत्र में वृद्धि जारी रखेगा।”

 ⁠

उन्होंने लिखा, “नवोन्मेष पर हमारे विशेष ध्यान ने मजबूत क्रियान्वयन के साथ मिलकर एक और मील का पत्थर स्थापित किया है। मार्च, 2023 तक स्विगी का डिलिवरी कारोबार मुनाफे में आ गया है।”

मजेटी ने कहा, “खाना पहुंचाने के व्यवसाय में यह सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक मील का पत्थर है क्योंकि स्विगी अस्तित्व में आने के सिर्फ नौ वर्ष के अंदर मुनाफा कमाने वाली कुछ चुनिंदा वैश्विक मंचों में शामिल हो गई है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में