सिम्बायोटेक फार्मालैब ने आईपीओ के जरिए 2,180 करोड़ रुपये जुटाने के लिए दस्तावेज दाखिल किए

सिम्बायोटेक फार्मालैब ने आईपीओ के जरिए 2,180 करोड़ रुपये जुटाने के लिए दस्तावेज दाखिल किए

सिम्बायोटेक फार्मालैब ने आईपीओ के जरिए 2,180 करोड़ रुपये जुटाने के लिए दस्तावेज दाखिल किए
Modified Date: December 19, 2025 / 08:21 pm IST
Published Date: December 19, 2025 8:21 pm IST

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) दवा बनाने वाली कंपनी सिम्बायोटेक फार्मालैब लि. ने शुक्रवार को पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास अपने आरंभिक सावजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए 2,180 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए।

कंपनी की जानकारी से जुड़ी विवरण पुस्तिका (डीआरएचपी) के अनुसार, सार्वजनिक निर्गम में 150 करोड़ रुपये के नए शेयरों का निर्गम और प्रवर्तकों और मौजूदा निवेशकों द्वारा 2,030 करोड़ रुपये के बिक्री पेशकश (ओएफएस) होंगे।

 ⁠

कंपनी नए निर्गम से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए करेगी।

इंदौर स्थित सिम्बायोटेक एक शोध एवं विकास-आधारित, औषधि और जैव प्रौद्योगिकी कंपनी है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में