तमिलनाडु ने लॉकडाउन के दौरान 31,464 करोड़ रुपये के 42 एमओयू किए : मुख्यमंत्री
तमिलनाडु ने लॉकडाउन के दौरान 31,464 करोड़ रुपये के 42 एमओयू किए : मुख्यमंत्री
चेन्नई, 19 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु ने कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन के दौरान 42 सहमति ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके अलावा राज्य ने शनिवार को सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र पर तीन नीतियां पेश की हैं।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने यहां साइबर सुरक्षा, ब्लॉक-चेन तथा कृत्रिम मेधा (एआई) पर तीन नीतियां पेश करते हुए कहा, ‘‘कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन के दौरान हमने 31,464 करोड़ रुपये के 42 एमओयू किए हैं। इनसे 69,712 रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई)-तमिलनाडु द्वारा आयोजित कनेक्ट-2020 के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी।
पलानीस्वामी ने कहा कि ब्लॉक-चेन नीति देश में अपनी तरह की पहली नीति है। इससे सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और साथ ही साइबर सुरक्षा भी मजबूत होगी।
भाषा अजय अजय सुमन
सुमन

Facebook



