टाटा ऑटोकॉम्प, कैटकॉन ने उत्तरी अमेरिका के लिए उन्नत कंपोजिट बनाने हेतु बनाया संयुक्त उद्यम

टाटा ऑटोकॉम्प, कैटकॉन ने उत्तरी अमेरिका के लिए उन्नत कंपोजिट बनाने हेतु बनाया संयुक्त उद्यम

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2025 / 01:01 PM IST
,
Published Date: May 15, 2025 1:01 pm IST

मुंबई, 15 मई (भाषा) मोटर वाहन कलपुर्जा विनिर्माता कंपनी टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स ने उत्तरी अमेरिकी बाजार के लिए उन्नत कंपोजिट बनाने के लिए मेक्सिको स्थित कैटकॉन ग्लोबल के साथ एक रणनीतिक संयुक्त उद्यम बनाया है।

टाटा ऑटोकॉम्प ने बयान में कहा, इस उद्यम के जरिये यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों, कृषि ट्रैक्टर, ‘ऑफ-रोड’ वाहन और विशेष गैर-मोटर वाहन खंडों के लिए हल्के अनुप्रयोगों में विशेषज्ञता हासिल की जाएगी।

मोटर वाहन उद्योग के लिए एक वैश्विक आपूर्तिकर्ता कैटकॉन ग्लोबल एग्जॉस्ट सिस्टम, थर्मल इंसुलेशन व उन्नत सामग्री घटकों में विशेषज्ञता रखता है। कंपनी आठ देशों में 11 विनिर्माण सुविधाओं और पांच प्रौद्योगिकी केंद्रों के साथ काम करती है।

टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स लिमिटेड के वाइस चेयरमैन अरविंद गोयल ने कहा, ‘‘ यह पहली बार है जब हम ऐसी साझेदारी कर रहे हैं, जिसमें हम मुख्य प्रौद्योगिकी का योगदान दे रहे हैं। इसे हम अपनी पिछली साझेदारी की तुलना में ‘रिवर्स मॉडल’ के रूप में देखते हैं..’’

कैटकॉन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कार्लोस टर्नर ने कहा, ‘‘ कैटकॉन की उन्नत कंपोजिट प्रौद्योगिकियों को टाटा ऑटोकॉम्प की गहन उद्योग विशेषज्ञता के साथ संयोजित कर.. हम अभिनव, हल्के समाधान प्रदान करने की स्थिति में हैं, जो उत्तरी अमेरिकी मोटर वाहन बाजार की उभरती जरूरतों के अनुरूप है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)