टाटा डिजिटल ने बिग बास्केट में बहुमत की हिस्सेदारी खरीदी

टाटा डिजिटल ने बिग बास्केट में बहुमत की हिस्सेदारी खरीदी

टाटा डिजिटल ने बिग बास्केट में बहुमत की हिस्सेदारी खरीदी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: May 28, 2021 1:18 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) टाटा डिजिटल लिमिटेड ने आनलाइन किराना बाजार मंच बिग बास्केट में शेयर अधिग्रहण करके अपना बहुतम बना लिया है।

टाटा डिजिटल, टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस की शत प्रतिशत स्वामित्व वाली अनुषंगी है।

टाटा डिजिटल के सीईओ प्रतीक पाल ने शुक्रवार को एक वक्तव्य में कहा, ‘‘भारत में व्यक्तिगत उपभोग खर्च में सबसे बड़ा खर्च किराना के सामान कहा है। बिग बास्केट भारत की सबसे बड़ी ई-किराना कंपनी होने के नाते एक वृहद उपभोक्ता डजिटल पारिस्थितिकी बनाने की हमारी रणनीति में पूरी तरह सही बैठती है।

 ⁠

इस सौदे का मूल्य नहीं बताया गया है।

देश के उपभोक्ता ई- वाणिज्य कारोबार में ई- किराना सबसे तेजी से बढ़ रहा है। भारत में बढ़ता उप्रभोक्ता खर्च और डिजिटलीकरण से इस क्षेत्र के विस्तार को मदद मिल रही है।कोरोना महामारी के इस दौर में आन लाइन खरीद बढ़ी है। उपभोक्ता आज अच्छी गुणवत्ता का सामान आर्डर देकर चाहता है कि यह सुरक्षित तरीके से उसके घर पर पहुंच जाये।

बिग बास्केट की स्थापना 2011 में बेंगलूरू में हुई थी। तब से यह देश के 25 शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है।

बिग बास्केट के सीईओ हरि मेनन ने कहा, ‘‘टाटा समूह का हिस्सा बनने के बाद हम अपने भविष्य को लेकर काफी उत्साहित हैं। टाटा समूह के साथ जुड़कर हम उपभोक्ता के साथ और बेहतर ढंग से जुड़ सकेंगे और अपनी आगे की यात्रा पर बढ़ सकेगे। ’’

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में