टाटा मोटर्स की वैश्विक थोक बिक्री मार्च तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 3,77,432 इकाई

टाटा मोटर्स की वैश्विक थोक बिक्री मार्च तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 3,77,432 इकाई

  •  
  • Publish Date - April 10, 2024 / 03:35 PM IST,
    Updated On - April 10, 2024 / 03:35 PM IST

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) टाटा मोटर्स की वैश्विक थोक बिक्री 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में आठ प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 3,77,432 इकाई रही।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि यात्री वाहन खंड में वैश्विक थोक बिक्री चौथी तिमाही में 15 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,55,651 इकाई रही थी।

टाटा मोटर्स ने कहा कि जगुआर लैंड लोवर की वैश्विक बिक्री मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,10,190 इकाई रही। इसमें चीन की चेरी ऑटोमोबाइल्स के साथ संयुक्त उद्यम का आंकड़ा शामिल नहीं है।

मार्च तिमाही में जगुआर की थोक बिक्री 13,528 इकाई रही जबकि इस दौरान लैंड रोवर की थोक बिक्री 96,662 इकाई रही।

बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू श्रृंखला की बिक्री सालाना आधार पर 1,11,591 इकाई रही।

भाषा अनुराग रमण

रमण