टाटा मोटर्स का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में दोगुने से ज्यादा 7,100 करोड़ रुपये पर

टाटा मोटर्स का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में दोगुने से ज्यादा 7,100 करोड़ रुपये पर

टाटा मोटर्स का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में दोगुने से ज्यादा 7,100 करोड़ रुपये पर
Modified Date: February 2, 2024 / 10:03 pm IST
Published Date: February 2, 2024 10:03 pm IST

मुंबई, दो फरवरी (भाषा) टाटा मोटर्स लि. का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 133.32 प्रतिशत बढ़कर 7,100 करोड़ रुपये रहा।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,043 करोड़ रुपये रहा था। यह दो साल बाद मुनाफे वाली पहली तिमाही थी।

टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि उसकी एकीकृत आय आलोच्य तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 1,10,600 करोड़ रुपये रही है।

 ⁠

कंपनी ने कहा, “हम तीनों वाहन व्यवसायों पर सकारात्मक बने हुए हैं। हमें उम्मीद है कि मौसमी, नए मॉडलों और जेएलआर (जगुआर, लैंड रोबर) में आपूर्ति में सुधार के कारण अंतिम तिमाही में प्रदर्शन में और सुधार होगा।”

टाटा मोटर्स ने, “हमने दिसंबर तिमाही में शुद्ध रूप से कर्ज में 9,500 करोड़ रुपये की कटौती की है और हम कर्ज कम करने के लक्ष्य को हासिल करने के प्रति आश्वस्त हैं।”

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में