टाटा मोटर्स ने गुजरात सरकार को 25 विंगर एम्बुलेंस की आपूर्ति की

टाटा मोटर्स ने गुजरात सरकार को 25 विंगर एम्बुलेंस की आपूर्ति की

  •  
  • Publish Date - June 11, 2021 / 08:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

मुंबई, 11 जून (भाषा) टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने गुजरात सरकार के स्वास्थ्य विभाग को 25 विंगर एम्बुलेंस की आपूर्ति की है, जो राज्य सरकार द्वारा उसे दिए गए 115 एम्बुलेंस के ऑर्डर का हिस्सा है।

टाटा मोटर्स ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ये 25 विंगर एम्बुलेंस बुनियादी जीवनरक्षक उपकरणों से लैस हैं और इनकी तैनाती गांधीनगर में मरीजों के आवागमन के लिए की जाएगी।

कंपनी ने बताया कि पूरे ऑर्डर में 25 बुनियादी जीवनरक्षक एम्बुलेंस और 90 एम्बुलेंस शेल शामिल हैं। बाकी 90 एम्बुलेंस शेल चरणबद्ध रूप से पहुंचाई जाएंगी।

टाटा मोटर्स ने सरकारी ई-मार्केटप्लेस के जरिये बोली में यह ऑर्डर हासिल किया था।

टाटा मोटर्स में उत्पाद लाइन (छोटे वाणिज्यिक वाहन) के उपाध्यक्ष विनय पाठक ने कहा, ‘‘विंगर एम्बुलेंस को रोगी और स्वास्थ्य प्रणाली की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। टाटा मोटर्स देश में अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उच्चतम स्वास्थ्य सेवा गतिशीलता समाधान पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय