टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री 2,000 इकाई के पार | Tata Nexon electric vehicle sales cross 2,000 units

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री 2,000 इकाई के पार

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री 2,000 इकाई के पार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : December 3, 2020/2:00 pm IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके नेक्सन इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की बिक्री 2,000 इकाई के आंकड़े को पार कर गयी है।

वाहन कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले 10 महीनों में नेक्सन ईवी की बिक्री 2,200 इकाई पहुंच गयी है। व्यक्तिगत कार श्रेणी में पिछले महीने में इलेक्ट्रिक वाहनों की अच्छी मांग रही।

कंपनी के इस वाहन की बिक्री इस साल अगस्त में 1,000 इकाई पर पहुंची थी। कॉम्पैक्ट एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) की 1,000 इकाइयों की और बिक्री केवल तीन महीने में हुई।

टाटा मोटर्स ने कहा कि नेक्सन ईवी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक वाहन है।

वाहन कंपनी ने कहा कि फिलहाल टाटा मोटर्स ईवी खंड में अग्रणी कंपनी है और उसकी बाजार हिस्सेदारी 74 प्रतिशत है।

भाषा

रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers