टाटा पावर-डीडीएल ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत ‘सोलर एंबेसडर’ पहल शुरू की

टाटा पावर-डीडीएल ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत ‘सोलर एंबेसडर’ पहल शुरू की

टाटा पावर-डीडीएल ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत ‘सोलर एंबेसडर’ पहल शुरू की
Modified Date: December 16, 2025 / 04:08 pm IST
Published Date: December 16, 2025 4:08 pm IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर-डीडीएल) ने घरों की छतों पर सौर प्रणाली लगाने के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कदम उठाया है। इसके तहत कंपनी ने केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत ‘सोलर एंबेसडर’ पहल मंगलवार को शुरू की।

बिजली वितरण कंपनी के बयान के अनुसार, इसके अंतर्गत, टाटा पावर-डीडीएल ने विशेष रूप से प्रशिक्षित 20 कर्मियों को ‘सोलर एंबेसडर’ नियुक्त किया है जो लोगों को घरों की छतों पर सौर प्रणाली लगाने के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ इन्हें अपनाने के लिए भी प्रेरित करेंगे।

‘सोलर एंबेसडर पहल’ को आज राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर यहां टीपीएसडीआई –सीईएनपीईआईडी ग्रीन एनर्जी स्किल सेंटर में पेश किया गया।

 ⁠

टाटा पावर-डीडीएल के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ युवा पेशेवरों को भविष्य के लिए तैयार हरित ऊर्जा कौशल से लैस करना भारत के स्वच्छ ऊर्जा बदलाव को गति देने के लिए आवश्यक है। ‘सोलर एंबेसडर’ पहल, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रूफटॉप यानी छतों पर सौर प्रणाली लगाने के राष्ट्रीय मिशन का समर्थन करती है। जमीनी स्तर पर भागीदारी के साथ, ये एंबेसडर परिवर्तन के उत्प्रेरक के रूप में काम करेंगे।’’

इस मौके पर दिल्ली सरकार के विशेष सचिव (विद्युत) रवि दधीच ने कहा, ‘‘ भारत का स्वच्छ ऊर्जा बदलाव काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि हम अगली पीढ़ी को कितनी प्रभावी ढंग से सशक्त बनाते हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से, भारत सरकार का लक्ष्य देश भर में एक करोड़ घरों को सौर ऊर्जा संचालित बनाना है। हालांकि सौर संयंत्रों के लिए उपलब्ध स्थान सीमित हो सकता है, लेकिन यह अनिवार्य है कि हम हर छत तथा सतह का अधिकतम उपयोग करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ टाटा पावर-डीडीएल के ‘सोलर एंबेसडर’ कार्यक्रम जैसी पहल नीतिगत उद्देश्यों को जमीनी स्तर पर कार्रवाई से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जिससे सामुदायिक स्तर पर जागरूकता बढ़ती है तथा इसके उपयोग को बढ़ावा मिलता है।’’

बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर-डीडीएल राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली सरकार और टाटा पावर का संयुक्त उद्यम है। टाटा पावर-डीडीएल उत्तर दिल्ली क्षेत्र में करीब 90 लाख लोगों को बिजली आपूर्ति करती है।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में