राष्ट्रीय बिजली रैंकिंग में टाटा पावर की अगुवाई वाली ओडिशा डिस्काम का दबदबा

राष्ट्रीय बिजली रैंकिंग में टाटा पावर की अगुवाई वाली ओडिशा डिस्काम का दबदबा

राष्ट्रीय बिजली रैंकिंग में टाटा पावर की अगुवाई वाली ओडिशा डिस्काम का दबदबा
Modified Date: January 24, 2026 / 04:39 pm IST
Published Date: January 24, 2026 4:39 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) टाटा पावर के नेतृत्व वाली ओडिशा की बिजली वितरण कंपनियों (डिस्काम) ने बिजली क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाते हुए वित्त वर्ष 2024-25 की ’14वीं एकीकृत रेटिंग और रैंकिंग रिपोर्ट’ में अग्रणी स्थान हासिल किया है।

बिजली मंत्रालय की इस रिपोर्ट में देश भर की कुल 65 बिजली वितरण उपयोगिताओं का मूल्यांकन किया गया। यह लगातार तीसरा साल है, जब टाटा पावर के नेतृत्व वाली इन कंपनियों को राज्य के बिजली बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है।

एक बयान के अनुसार टाटा पावर की अगुवाई वाली डिस्काम टीपीएनओडीएल को राष्ट्रीय स्तर पर 9वां स्थान मिला। इसके अलावा टीपीएनओडीएल और टीपीसीओडीएल ने अपनी प्रतिष्ठित ‘ए प्लस’ श्रेणी को बरकरार रखा। टीपीडब्ल्यूओडीएल को ‘ए’ श्रेणी मिला।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार ओडिशा के बिजली ढांचे में यह सुधार एक आधुनिक और लचीले पावर ग्रिड की दिशा में सफल बदलाव का संकेत है। इन उच्च रैंकिंग के पीछे सबसे प्रमुख कारक बिलिंग दक्षता में आया सुधार रहा है। वित्तीय अनुशासन के मामले में भी तीनों डिस्काम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है ।

ओडिशा वितरण व्यवसाय के प्रमुख और टीपीएनओडीएल के सीईओ गजानन काले ने कहा, ”ये राष्ट्रीय रैंकिंग उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने पर हमारी टीम के निरंतर ध्यान का परिणाम हैं। देश की शीर्ष 10 उपयोगिताओं में शामिल होना तकनीकी निवेश और ग्राहक केंद्रित पहलों के कारण संभव हो सका।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******