टाटा पावर ने महाराष्ट्र में 230 सार्वजनिक संस्थानों को किया सौर ऊर्जा से रोशन

टाटा पावर ने महाराष्ट्र में 230 सार्वजनिक संस्थानों को किया सौर ऊर्जा से रोशन

टाटा पावर ने महाराष्ट्र में 230 सार्वजनिक संस्थानों को किया सौर ऊर्जा से रोशन
Modified Date: April 17, 2025 / 09:38 pm IST
Published Date: April 17, 2025 9:38 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) टाटा पावर ने महाराष्ट्र में 230 से ज्यादा सार्वजनिक संस्थानों को सौर ऊर्जा से रोशन किया है। इन संस्थानों में लगाये गये सौर संयंत्रों की कुल क्षमता 107 मेगावाट है।

टाटा पावर ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि जिन स्थानों पर सौर संयंत्र लगाये गये हैं, उनमें 100 अस्पताल (3.6 मेगावाट), 64 स्कूल (दो मेगावाट) और प्रमुख जिलों में 72 सरकारी और संस्थाओं की इमारतें (100 मेगावाट) शामिल हैं।

इन सौर संयंत्रों से 1.3 लाख टन कार्बन उत्सर्जन की कमी आने की उम्मीद है, जो 20 लाख पेड़ लगाने के बराबर है।

 ⁠

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में