टाटा पावर की ओडिशा में 10000 करोड़ रुपये के निवेश से इन्गोट एवं वेफर संयंत्र स्थापित करने की योजना

टाटा पावर की ओडिशा में 10000 करोड़ रुपये के निवेश से इन्गोट एवं वेफर संयंत्र स्थापित करने की योजना

  •  
  • Publish Date - November 27, 2025 / 01:50 PM IST,
    Updated On - November 27, 2025 / 01:50 PM IST

भुवनेश्वर, 27 नवंबर (भाषा) टाटा पावर कंपनी लिमिटेड की ओडिशा में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश से 10 गीगावाट क्षमता का इन्गॉट एवं वेफर विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की योजना है।

कंपनी की ओर से बृहस्पतिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि इन्गॉट एवं वेफर सौर सेल और मॉड्यूल के साथ-साथ सेमीकंडक्टर चिप के उत्पादन में उपयोग किए जाने वाले प्रमुख कच्चे माल हैं। कंपनी के पास वर्तमान में 4.55 गीगावाट की सेल और मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता है। इसका लक्ष्य घरेलू उपयोग एवं निर्यात बाजार दोनों के लिए अपने सौर सेल एवं पैनल उत्पादन में इन्गॉट एवं वेफर को एकीकृत करना है।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ टाटा पावर अपनी इन्गॉट एवं वेफर सुविधा के लिए गंजम जिले के गोपालपुर और कटक जैसे दो संभावित स्थानों पर विचार कर रही है। दोनों स्थान बंदरगाह के निकट हैं।’’

भाषा निहारिका

निहारिका