Winter School Holiday News || शीतकालीन छुट्टियां का ऐलान
नई दिल्ली: Winter School Holiday News दिसंबर का महीना शुरू होते ही ठंड अपनी मौजूदगी दिखाने लगी है। मौसम में गलन बढ़ी है और इसी के साथ स्कूली बच्चों में भी विंटर वेकेशन का क्रेज चढ़ने लगा है। अभिभावक भी अब छुट्टियों की आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। ताकि कही घूमने का प्लान कर सके। इसी बीच स्कूली बच्चों और अभिभावकों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। सभी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी का ऐलान हो गया है। अब बच्चों के साथ साथ पैरेंट्स भी शीतकालीन छुट्टी में कही जाने का प्लान कर सकते हैं।
दरअसल, राजस्थान शिक्षा विभाग ने बच्चों के लिए शीतकालीन छुट्टी का ऐलान कर दिया है। राज्य में शीतकालीन छुट्टियां 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक रहेगी। यह छुट्टियां सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में होगी। स्कूलों की छुट्टियों की आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है साथ ही आदेश भी जारी किया गया है। राज्य में शिक्षा विभाग मौसम की स्थिति को देखते हुए छुट्टियां करने का फैसला लिया है।
आपको बता दें कि बढ़ते ठंड से बच्चों के सेहत पर असर पढ़ रहा है। जिसकी वजह से शिक्षा विभाग छुट्टियां बढ़ाने का फैसला भी ले सकता है। क्योंकि कोहरे और कम तापमान में सुबह स्कूल जाने में बच्चों को परेशानी होती है।