पटना, पांच दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने शुक्रवार को कहा कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ दिल्ली में आयोजित होने वाली पार्टी की महारैली में बिहार से नेताओं और कार्यकर्ताओं की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
राजेश यहां कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में महारैली की तैयारियों को लेकर जिला पर्यवेक्षकों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। यह महारैली 14 दिसंबर को नयी दिल्ली में आयोजित की जाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एसआईआर के मुद्दे पर ‘‘सरकार की चुप्पी और जनता की चिंताओं की अनदेखी’’ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में होने वाली यह महारैली देशभर के प्रभावित नागरिकों की आवाज को केंद्र सरकार तक मजबूती से पहुंचाएगी और इस प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग की मनमानी को राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करेगी।
राजेश राम ने सभी जिलों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जानकारी देते हुए निर्देश दिया कि वे अपने-अपने प्रभार वाले जिलों से अधिकतम संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें और रैली की तैयारियों में पूरी सक्रियता दिखाएं।
उन्होंने कहा कि यह महारैली केवल एसआईआर से प्रभावित लोगों की पीड़ा को सामने नहीं लाएगी, बल्कि केंद्र सरकार की नीतिगत विफलताओं के विरुद्ध जनता के लोकतांत्रिक प्रतिरोध का भी प्रतीक होगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के चुनाव में एसआईआर प्रक्रिया के माध्यम से युवा, पिछड़े वर्ग और दलित समुदाय के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने का ‘‘कुकृत्य’’ किया गया, जिससे व्यापक असंतोष है।
बैठक में उपस्थित सभी पर्यवेक्षकों ने रैली को सफल बनाने के संकल्प की पुनः पुष्टि की।
भाषा कैलाश खारी
खारी