टाटा पावर को जेजुरी हिंजेवाड़ी पावर ट्रांसमिशन के अधिग्रहण के लिए आशय-पत्र मिला
टाटा पावर को जेजुरी हिंजेवाड़ी पावर ट्रांसमिशन के अधिग्रहण के लिए आशय-पत्र मिला
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) टाटा पावर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड से जेजुरी हिंजेवाड़ी पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए आशय पत्र (एलओआई) मिला है।
टाटा पावर ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि परियोजना की विशेष प्रयोजन इकाई जेजुरी हिंजेवाड़ी पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को ‘निर्माण-स्वामित्व-स्वानित्व-हस्तांतरण’ आधार पर विकसित किया जाएगा।
परियोजना में जेजुरी एवं हिंजेवाड़ी के बीच लगभग 115 किलोमीटर लंबी 400 किलोवाट की डबल-सर्किट लाइन का निर्माण और दोनों जगहों पर सब-स्टेशनों पर 400 केवी की जीआईएस लाइन का विस्तार शामिल है।
नियामकीय सूचना के मुताबिक, टाटा पावर के पारेषण सेवा समझौते की अवधि 35 साल की होगी।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम

Facebook



