टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने एनएचपीसी की 300 मेगावाट की सौर परियोजना चालू की
टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने एनएचपीसी की 300 मेगावाट की सौर परियोजना चालू की
नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने ईपीसी अनुबंध के तहत एनएचपीसी की 300 मेगावाट की सौर परियोजना चालू कर दी है।
टीपीआरईएल ने एक बयान में कहा कि उसने राजस्थान के बीकानेर के करणीसर भाटियान में इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) ठेकेदार के रूप में एनएचपीसी की 450 मेगावाट (पीक) (डीसी)/300 मेगावाट (एसी) सौर ऊर्जा परियोजना को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है।’
टीपीआरईएल द्वारा विकसित एनएचपीसी के स्वामित्व वाली बड़े पैमाने की सौर परियोजना, पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) को पूरी बिजली की आपूर्ति कर रही है।
भाषा योगेश अजय
अजय

Facebook



