टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने एसजेवीएन के लिए एक गीगावाट क्षमता की सौर परियोजना चालू की

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने एसजेवीएन के लिए एक गीगावाट क्षमता की सौर परियोजना चालू की

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने एसजेवीएन के लिए एक गीगावाट क्षमता की सौर परियोजना चालू की
Modified Date: December 30, 2025 / 03:34 pm IST
Published Date: December 30, 2025 3:34 pm IST

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने सरकारी स्वामित्व वाली एसजेवीएन के लिए एक गीगावाट की सौर परियोजना को पूरा कर लिया है। मूल कंपनी टाटा पावर ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कंपनी के अनुसार इस क्षमता का आवंटन प्रमुख विद्युत कंपनियों को किया गया है। इसमें से 500 मेगावाट राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आईटी सर्विसेज लिमिटेड (आरयूवीआईटीएल) को, 300 मेगावाट जम्मू-कश्मीर पावर लिमिटेड (जेकेपीएल) को और 200 मेगावाट उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) को जाएगा।

 ⁠

टाटा पावर ने एक बयान में कहा, ”टीपीआरईएल ने एसजेवीएन लिमिटेड की एक गीगावाट (1,000 मेगावाट एसी) की सौर ऊर्जा परियोजना को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है।”

कंपनी ने बताया कि इस परियोजना से उत्पन्न बिजली की आपूर्ति राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड को की जाएगी। परियोजना के पहले साल में लगभग 245.48 करोड़ यूनिट हरित बिजली उत्पादन की उम्मीद है और इससे करीब 17.4 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन की भरपाई होगी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में