टीसीएस की पुनर्खरीद पेशकश में शामिल होंगे टाटा संस, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन

टीसीएस की पुनर्खरीद पेशकश में शामिल होंगे टाटा संस, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन

टीसीएस की पुनर्खरीद पेशकश में शामिल होंगे टाटा संस, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: January 14, 2022 4:09 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के प्रर्वतकों टाटा संस और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लि. (टीआईसीएल) की कंपनी के 18,000 करोड़ रुपये मूल्य की शेयर पुनर्खरीद पेशकश में शामिल होने की योजना है। दोनों प्रवर्तक करीब 12,993 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर पुनर्खरीद प्रस्ताव के अंतर्गत बेचने को इच्छुक हैं।

टीसीएस के निदेशक मंडल ने बुधवार को 18,000 करोड़ रुपये के शेयर पुनर्खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दी। कुल चार करोड़ शेयर की पुनर्खरीद 4,500 रुपये प्रति शेयर पर की जाएगी।

कंपनी की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार टाटा संस और टीआईसीएल ने पुनर्खरीद पेशकश में शामिल होने का इरादा जताया है।

 ⁠

टाटा संस के पास कंपनी के 266.91 करोड़ शेयर हैं और वह 2.88 करोड़ शेयर इस पेशकश के अंतर्गत रखने को इच्छुक है। वहीं टीआईसीएल पास कंपनी के 10,23,685 शेयर हैं और वह 11,055 शेयर की पेशकश रखेगी।

दोनों इकाइयां 4,500 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 12,993.2 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर पुनर्खरीद प्रस्ताव के तहत रखेंगी। टीसीएस कंपनी के शेयर की पुनर्खरीद के लिये विशेष प्रस्ताव के जरिये शेयरधारकों की मंजूरी ले रही है।

कंपनी के अनुसार इसके लिये ई-मतदान 14 जनवरी से शुरू होगी और 12 फरवरी, 2022 को समाप्त होगी। डाक मतपत्रों के परिणाम की घोषणा 15 फरवरी, 2022 को की जाएगी।

इससे पहले, टीसीएस ने 18 दिसंबर, 2020 को 16,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर पुनर्खरीद की थी। उस दौरान समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस ने 9,997.5 करोड़ शेयर इसके तहत रखे थे।

भाषा

रमण प्रेम


लेखक के बारे में