टाटा स्टील का शुद्ध लाभ जून तिमाही में दोगुने से अधिक होकर 2,007 करोड़ रुपये पर

टाटा स्टील का शुद्ध लाभ जून तिमाही में दोगुने से अधिक होकर 2,007 करोड़ रुपये पर

टाटा स्टील का शुद्ध लाभ जून तिमाही में दोगुने से अधिक होकर 2,007 करोड़ रुपये पर
Modified Date: July 30, 2025 / 06:47 pm IST
Published Date: July 30, 2025 6:47 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) टाटा स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में दोगुने से अधिक होकर 2,007.36 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुनाफा में बढ़ने में खर्चे कम होने से मदद मिली।

पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की समान अवधि में टाटा समूह की इकाई का शुद्ध लाभ 918.57 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय कम होकर 53,466.79 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 55,031.30 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

एकीकृत इस्पात विनिर्माता कंपनी का खर्च समीक्षाधीन तिमाही में घटकर 50,347.31 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 52,389.06 करोड़ रुपये था। कंपनी द्वारा उपभोग की गई सामग्री की लागत जून तिमाही में 18,028.08 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 20,642.17 करोड़ रुपये थी।

टाटा स्टील की भारत से आमदनी पहली तिमाही में घटकर 31,014.36 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 32,957.89 करोड़ रुपये थी।

भाषा अनुराग अजय

अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में