कर निदेशालय ने 4,716 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी बिल का पता लगाया

कर निदेशालय ने 4,716 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी बिल का पता लगाया

कर निदेशालय ने 4,716 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी बिल का पता लगाया
Modified Date: December 1, 2023 / 03:22 pm IST
Published Date: December 1, 2023 3:22 pm IST

कोलकाता, एक दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के वाणिज्यिक कर निदेशालय (राज्य जीएसटी) ने 4,716 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी बिल बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

निदेशालय के इतिहास में 1941 के बाद से यह पहली बार है कि गिरफ्तारियां सीधे इसके जांच ब्यूरो के तहत की गई हैं। पहले गिरफ्तारी के लिए पुलिस की मदद ली जाती थी।

वाणिज्यिक कर निदेशालय के आयुक्त खालिद अनवर ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”दोनों रैकेटों में 801 करोड़ रुपये की भारी कर चोरी शामिल थी।”

 ⁠

अतिरिक्त आयुक्त सुदेशना मुखोपाध्याय ने कहा कि इन दोनों रैकेटों में शामिल कुल कारोबार 4,716 करोड़ रुपये है।

उन्होंने कहा कि जांच से पता चला है कि चार ऑपरेटरों ने पश्चिम बंगाल में 178 फर्जी कंपनियों का एक नेटवर्क बनाया, और 801 करोड़ रुपये की कर चोरी करने के लिए फर्जी बिल जारी किए। इस मामले में जांच अभी भी जारी है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में