टीसीएस का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 14.9 प्रतिशत बढ़कर 9,246 करोड़ रुपये रहा

टीसीएस का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 14.9 प्रतिशत बढ़कर 9,246 करोड़ रुपये रहा

टीसीएस का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 14.9 प्रतिशत बढ़कर 9,246 करोड़ रुपये रहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: April 12, 2021 2:26 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) देश की सबसे बड़ी साफ्टवेर सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में 14.9 प्रतिशत बढ़कर 9,246 करोड़ रुपये रहा।

टीसीएस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 8,049 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की आय 2020-21 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 9.4 प्रतिशत बढ़कर 43,705 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो एक साल पहले इसी तिमाही में 39,946 करोड़ रुपये रही थी।

 ⁠

टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा, ‘‘नई क्षमताओं के निर्माण और अनुसंधान एवं विकास को लेकर पिछले दशक में जो हमने निवेश किया था, उसका हमें लाभ मिल रहा है और हम बेहतर स्थिति में हैं… ।’’

पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 33,388 करोड़ रुपये (विधि दावा प्रावधान को छोड़कर) रहा जो एक साल पहले 32,340 करोड़ रुपये था।

टीसीएस ने एपिक सिस्टम कॉरपोरेशन से संबंधित कानूनी मामले के निपटान को लेकर 1,218 करोड़ रुपये (16.5 करोड़ डॉलर) का भुगतान किया है।

निदेशक मंडल ने अंतिम लाभांश के रूप में 15 रुपये प्रति इक्विटी शेयर देने का प्रस्ताव किया है।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में