टीसीएस की 18,000 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद पेशकश नौ मार्च को खुलेगी |

टीसीएस की 18,000 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद पेशकश नौ मार्च को खुलेगी

टीसीएस की 18,000 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद पेशकश नौ मार्च को खुलेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : March 7, 2022/6:47 pm IST

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की 18,000 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद पेशकश नौ मार्च को खुलकर 23 मार्च को बंद होगी।

इससे पहले कंपनी ने 12 फरवरी को अपने शेयर वापस खरीदने के कार्यक्रम की घोषणा की थी। कंपनी ने 4,500 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर चार करोड़ शेयरों को वापस खरीदने का फैसला किया है।

बीएसई को भेजी गई सूचना के अनुसार, कंपनी ने शेयर बाजारों में बोलियों के निपटान की तिथि एक अप्रैल, 2022 तय की है।

इससे पहले कंपनी द्वारा दाखिल कराए गए दस्तावेज के अनुसार, टाटा संस और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लि. (टीआईसीएल) उसके शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम में भाग लेंगी और 12,993.2 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश करेंगी।

टाटा संस के पास टीसीएस के 266.91 करोड़ शेयर हैं। उसका इरादा 2.88 करोड़ शेयरों की पेशकश का है। वहीं टीआईसीएल के पास 10,23,685 शेयर हैं जिनमें से वह 11,055 शेयरों की पेशकश करेगी। दोनों कंपनियां 4,500 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर शेयर वापस कर 12,993.2 करोड़ रुपये जुटाएंगी।

इससे पहले टीसीएस की 16,000 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद पेशकश 18 दिसंबर, 2020 को खुलकर एक जनवरी, 2021 को बंद हुई थी। टाटा संस ने उस समय 9,997.5 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश की थी।

भाषा अजय

अजय प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)