टीसीएस 16,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर की पुनर्खरीद करेगी

टीसीएस 16,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर की पुनर्खरीद करेगी

टीसीएस 16,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर की पुनर्खरीद करेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: October 7, 2020 4:06 pm IST

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने बुधवार को 16,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर पुनर्खरीद की बड़ी योजना की घोषणा की। यह पुनर्खरीद 3,000 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के भाव पर की जाएगी।

वर्ष 2017 और 2018 में भी टीसीएस ने इतनी ही राशि के शेयर पुनर्खरीद की थी।

टीसीएस ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी के निदेश्क मंडल की आज (बुधवार) हुई बैठक में 5,33,33,333 इक्विटी शेयर के पुनर्खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह कंपनी की कुल चुकता शेयर पूंजी का 1.42 प्रतिशत है। यह पुनर्खरीद 3,000 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर होगी और 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की नहीं होगी। ’’

 ⁠

पुनर्खरीद शेयर बाजार व्यवस्था का उपयोग कर निविदा पेशकश के जरिये होगा।

कंपनी के अनुसार पुनर्खरीद डाक मत पत्र के जरिये विशेष प्रस्ताव को सदस्यों की मंजूरी पर निर्भर है।

इस बारे में प्रक्रिया, समयसीमा और अन्य जरूरी जानकारी की घोषणा उपयुक्त समय में की जाएगी।

इस बीच, विप्रो ने भी कहा कि निदेशक मंडल 13 अक्टूबर को पुनर्खरीद प्रस्ताव पर विचार करेगा। हालांकि कंपनी ने इस बारे में और कोई ब्योरा नहीं दिया।

टीसीएस का 3,000 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की पेशकश बीएसई में बुधवार को बंद कंपनी के शेयर भाव 2,737.4 रुपये के मुकाबले 9 प्रतिशत अधिक है।

इससे पहले, टीसीएस ने 2018 में भी 16,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की पुनर्खरीद की थी। इसमें 2,100 रुपये प्रति शेयर की पेशकश की गयी थी।

कंपनी ने 2017 में भी इतने ही मूल्य के शेयरों की पुनर्खरीद की थी।

टीसीएस ने अलग से दी सूचना में कहा कि उसके मुख्य वित्त अधिकारी वी रामकृष्णन 30 अप्रैल, 2021 को सेवानिवृत्त होंगे।

निदेशक मंडल ने समिति की सिफारिश के आधार पर समीर सेकसरिया को मुख्य वित्त अधिकारी मनोनीत किया है। वह एक मई, 2021 से मुख्य वित्त अधिकारी का पदभार संभालेंगे।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में