टेक महिन्द्रा का दूसरी तिमाही शुद्ध मुनाफा पांच प्रतिशत घटकर 1,065 करोड़ रुपये रहा

टेक महिन्द्रा का दूसरी तिमाही शुद्ध मुनाफा पांच प्रतिशत घटकर 1,065 करोड़ रुपये रहा

टेक महिन्द्रा का दूसरी तिमाही शुद्ध मुनाफा पांच प्रतिशत घटकर 1,065 करोड़ रुपये रहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: October 23, 2020 5:15 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) टेक महिंद्रा ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत मुनाफा करीब पांच प्रतिशत घटकर 1,064.6 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि साल भर पहले की इसी तिमाही में कंपनी को 1,123.9 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय 2.1 प्रतिशत बढ़कर 9,489.3 करोड़ रुपये रही जो पूर्व वर्ष की इसी तिमाही में 9,286.2 करोड़ रुपये रही थी।

 ⁠

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सी पी गुरनानी ने कहा कि हम विभिन्न खंडों में मांग

में सुधार देख रहे हैं, क्योंकि ग्राहकों ने डिजिटल रुपांतरण की ओर अपनी गति तेज कर दी है।

टेक महिंद्रा ने डिजिटल उद्यम प्रौद्योगिकी फर्म मोमेंटन और प्रौद्योगिकी परामर्श कंपनी तेनजिंग के अधिग्रहण की भी घोषणा की।

बयान में कहा गया, ‘‘टेक महिंद्रा ने दोनों संगठनों में 100 फीसदी इक्विटी हासिल कर ली है। इन दोनों से कंपनी की डजिटल क्षमता, आधुनिक क्लाउड आधारित वास्तु विद्या और आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के ग्राहकों के लिये विशेषतौर पर वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में बदलाव आयेगा।’’

भाषा राजेश राजेश महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में