हैदराबाद, 23 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में तेलंगाना के प्रतिनिधिमंडल ने दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के दौरान वैश्विक उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ सार्थक चर्चा की और बड़े निवेश के लिए कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।
सरकार ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा कि निवेश आकर्षित करने के साथ-साथ डब्ल्यूईएफ-2026 के मंच पर राज्य सरकार के ‘तेलंगाना राइजिंग 2047’ दृष्टिकोण को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का उद्देश्य भी पूरा हुआ।
सरकार के अनुसार, तीन दिवसीय दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर, डेटा सेंटर, स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा तथा विनिर्माण क्षेत्र में निवेश के लिए समझौते किए। इसके अलावा कृत्रिम मेधा (एआई), सतत विकास और कौशल विकास कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए भी कई एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद में विश्व आर्थिक मंच के एक अनुवर्ती कार्यक्रम के आयोजन का प्रस्ताव रखा, जिसे व्यापार जगत के प्रतिनिधियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।
मुख्यमंत्री ने दावोस में तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान ब्लू-चिप कंपनियों और उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ आमने-सामने 12 बैठकें भी कीं।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा 18 जनवरी को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, रेवंत रेड्डी हार्वर्ड विश्वविद्यालय के कैनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट में आयोजित “लीडरशिप: 21वीं सदी” कार्यक्रम में भाग लेंगे और 25 से 30 जनवरी तक कक्षाओं में शामिल होंगे।
भाषा खारी वैभव
वैभव