शाहजहांपुर में युवती से शादी के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी

Ads

शाहजहांपुर में युवती से शादी के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 02:24 PM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 02:24 PM IST

शाहजहांपुर (उप्र), 23 जनवरी (भाषा) शाहजहांपुर जिले में एक युवती से कनाडा में रहने वाले व्यक्ति ने शादी के नाम पर 15 लाख रुपये से भी अधिक की ठगी की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शाहजहांपुर की रहने वाली युवती को एक वैवाहिक विज्ञापन वेबसाइट से विशाल अग्रवाल नामक व्यक्ति का अनुरोध मिला, जिसे युवती ने स्वीकार कर लिया।

उन्‍होंने बताया कि बाद में दोनों के बीव बातचीत होने लगी और विशाल ने युवती को बताया कि वह कनाडा में रहता है और कारोबारी है। उसने बताया कि वह अपना कारोबार समेट कर फरवरी महीने में दिल्ली में ही स्थाई रूप से रहेगा और इसके बाद दोनों शादी कर लेंगे।

एसपी ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी के हवाले से बताया कि इसके बाद आरोपी ने शादी तय होने पर उपहार में एक अंगूठी, सोने का हार तथा एक आई फोन भेजने के लिए युवती का पता मांगा। युवती के पता भेजने के बाद 11 दिसंबर को एक व्यक्ति ने फोन करके बताया कि उसका पार्सल आया है तब उससे 26 हजार रुपये मांगे गए। इस तरह से विभिन्न तरीकों से कभी सोना भेजने, कभी प्रमाणपत्र के नाम पर उससे 15 लाख रुपये से ऊपर की ठगी की गई।

द्विवेदी ने बताया की युवती ने आरोप लगाया है कि अब विशाल से उसकी बात नहीं हो रही है और उसे महसूस हुआ कि शादी के नाम पर उससे ठगी की गई है।

पुलिस ने आरोपी कथित विशाल अग्रवाल के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत धोखाधड़ी एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं आनन्‍द मनीषा सुरभि

सुरभि

ताजा खबर