तेलंगाना ने हैदराबाद में ‘सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर’ के लिए गूगल के साथ किया समझौता
तेलंगाना ने हैदराबाद में 'सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर' के लिए गूगल के साथ किया समझौता
हैदराबाद, 4 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना सरकार ने गूगल के साथ रणनीतिक और व्यापक साझेदारी की है। इसके तहत गूगल यहां भारत का पहला गूगल सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर (जीएसईसी) स्थापित करेगा।
हैदराबाद में जीएसईसी, टोक्यो के बाद एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अपनी तरह का दूसरा और दुनिया में पांचवां होगा। इसी प्रकार का केंद्र डबलिन, म्यूनिख और मलागा में है।
राज्य सरकार ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह जीएसईसी एक विशेष अंतरराष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र है जो भारतीय परिस्थिति के लिए उन्नत सुरक्षा और ऑनलाइन सुरक्षा उत्पादों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने साझेदारी पर हस्ताक्षर होने के बाद कहा, ‘‘हमें बहुत गर्व है कि गूगल ने जीएसईसी की स्थापना के लिए हैदराबाद को चुना है। यह साझेदारी देश और दुनिया में एक अग्रणी आईटी और नवाचार केंद्र के रूप में हैदराबाद की स्थिति का प्रमाण है।’’
विज्ञप्ति में कहा गया है कि गूगल अन्य कदमों के अलावा भारत की पहली गूगल-संचालित ‘इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ स्थापित करने के लिए तेलंगाना सरकार के साथ साझेदारी करने के लिए एक समझौते पर भी विचार कर सकता है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook



