दूरसंचार सचिव ने सतत विकास के लिए ‘हाई-स्पीड’ तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया

दूरसंचार सचिव ने सतत विकास के लिए 'हाई-स्पीड' तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया

दूरसंचार सचिव ने सतत विकास के लिए ‘हाई-स्पीड’ तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया
Modified Date: May 17, 2024 / 10:24 pm IST
Published Date: May 17, 2024 10:24 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) दूरसंचार सचिव नीरज मित्तल ने शुक्रवार को उद्योग की कंपनियों से सतत विकास के लिए ‘हाई-स्पीड’ डेटा का उपयोग शुरू करने को कहा।

दूरसंचार विभाग द्वारा आयोजित विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस के कार्यक्रम में मित्तल ने कहा कि डेटा स्पीड 5-7 साल पहले के 13-14 एमबीपीएस से बढ़कर लगभग 76 एमबीपीएस हो गई है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि 5जी और आगामी 6जी प्रौद्योगिकियों की विशेषताओं को मौसम, स्मार्ट शहरों, संसाधन प्रबंधन और उपग्रह इमेजिंग जैसे क्षेत्रों में लागू करना चाहिए।

मित्तल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि स्टार्ट-अप क्षेत्र ने इस पर बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में