देश में 4.5 लाख टन हरित हाइड्रोजन के उत्पादन संयंत्र के लिए निविदा जारी |

देश में 4.5 लाख टन हरित हाइड्रोजन के उत्पादन संयंत्र के लिए निविदा जारी

देश में 4.5 लाख टन हरित हाइड्रोजन के उत्पादन संयंत्र के लिए निविदा जारी

:   Modified Date:  July 11, 2023 / 07:42 PM IST, Published Date : July 11, 2023/7:42 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) ने देश में 4.5 लाख टन हरित हाइड्रोजन की उत्पादन सुविधा स्थापित करने के लिए निविदा जारी की है।

देश में नवीकरणीय ऊर्जा के लिए विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए नोडल एजेंसी के रूप में कार्यरत सेकी ने यह निविदा जारी की है। इसे ‘हरित हाइड्रोजन बदलाव के लिए रणनीतिक हस्तक्षेप’ (साइट) योजना के तहत स्थापित किया जाना है।

निविदा में कहा गया है कि हरित हाइड्रोजन के प्रस्तावित संयंत्र की स्थापित वार्षिक क्षमता 4.5 लाख टन होगी।

निविदा दस्तावेज के मुताबिक, अनुबंध आवंटित किए जाने की तारीख से सफल बोलीकर्ता को 30 महीने के भीतर इस संयंत्र में उत्पादन शुरू करना होगा।

यह निविदा 10 जुलाई को जारी की गई है और बोलियां आने से पहले की बैठक 28 जुलाई को होने वाली है। बोलियां 11 सितंबर तक जमा की जा सकती हैं।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)