सरकार ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया

सरकार ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया

सरकार ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया
Modified Date: April 22, 2025 / 02:58 pm IST
Published Date: April 22, 2025 2:58 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर का कार्यकाल एक साल के लिए मई, 2026 तक बढ़ा दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्हें दूसरी बार एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है।

सूत्रों ने 21 अप्रैल के एक सरकारी आदेश का हवाला देते हुए कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने तीन मई, 2025 से एक साल या अगले आदेश तक राव की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी है। एसीसी की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करते हैं।

उन्हें मई, 2021 में तीन साल के लिए आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया था।

 ⁠

शंकर कार्यकारी निदेशक की अपनी पिछली भूमिका में आरबीआई में भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, फिनटेक और जोखिम निगरानी विभाग की देखरेख कर रहे थे।

शंकर ने इससे पहले सरकारी बॉन्ड बाजारों और ऋण प्रबंधन के विकास के लिए आईएमएफ सलाहकार (2005-11) के रूप में भी काम किया है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में