Today Silver Price: 2 लाख 30 हजार रुपए के पार पहुंची चांदी की कीमत, खरीदने के लिए देने होंगे इतने पैसे, जानें आज का ताजा भाव
Today Silver Price: 2 लाख 30 हजार रुपए के पार पहुंची चांदी की कीमत, खरीदने के लिए देने होंगे इतने पैसे, जानें आज का ताजा भाव
(Today Silver Price/ Image Credit: Pixabay)
- चांदी वायदा में 4.27% की तेजी, कीमत 2,34,019 रुपये प्रति किलोग्राम
- सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद चांदी में भारी मुनाफावसूली से गिरावट
- सोना वायदा 0.61% बढ़कर 1,35,768 रुपये प्रति 10 ग्राम पर
नयी दिल्ली: Today Silver Price वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत लगभग चार प्रतिशत की तेजी के साथ 2,34,019 रुपये प्रति किलोग्राम रही। रिकॉर्ड ऊंचाई पर आक्रामक मुनाफावसूली के कारण भारी गिरावट के बाद कारोबारियों की फिर से लिवाली से चांदी के वायदा भाव में तेजी आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च, 2026 माह में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 9,590 रुपये यानी 4.27 प्रतिशत के उछाल के साथ 2,34,019 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 11,915 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
Today Silver Price सोमवार को चांदी 14,387 रुपये यानी 6 प्रतिशत बढ़कर 2,54,174 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थी। बाद में, निवेशकों की भारी मुनाफावसूली से कीमत 15,358 रुपये यानी 6.40 प्रतिशत टूटकर 2,24,429 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुईं। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, जिगर त्रिवेदी ने कहा, ‘सोमवार को चांदी की कीमतें बढ़ीं, जो पिछले सत्र में भारी गिरावट के बाद स्थिर हो गईं, क्योंकि कारोबारियों ने जोरदार मुनाफावसूली के बाद अपने सौदों की कमी को पूरा किया। रिकॉर्ड उच्च स्तर से तेज गिरावट के बाद फिर से यह उछाल आया।’’
एमसीएक्स में सोना वायदा में भी ज़बरदस्त खरीदारी देखी गई। फरवरी अनुबंध वाले सोने की कीमत 826 रुपये यानी 0.61 प्रतिशत बढ़कर 1,35,768 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 15,953 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, कॉमेक्स में फरवरी डिलीवरी वाले सोना के वायदा अनुबंध 37.10 डॉलर यानी 0.85 प्रतिशत बढ़कर 4,380.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। तेज गिरावट के बाद निचले स्तर पर लिवाली उभरने से चांदी वायदा कीमत में भी उछाल आया। मार्च 2026 अनुबंध वाले चांदी की कीमत 3.44 डॉलर यानी लगभग 5 प्रतिशत बढ़कर 73.90 डॉलर प्रति औंस हो गई। सोमवार को, विदेशी कारोबार में चांदी 82.67 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। उसके बाद यह 6.73 यानी 8.73 प्रतिशत टूटकर 70.46 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

Facebook



