Electricity Price Hike : लोकसभा चुनाव के बीच जनता को फिर लगा महंगाई का झटका, बिजली की कीमतों में आया बंपर उछाल, नए रेट जारी
Electricity Price Hike : बढ़ी हुई दरों की बात करें तो घरेलू श्रेणी के कंज्यूमर्स को 100 यूनिट तक बिजली के बिल में 25 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा देने होंगे।
Electricity Price Hike : देहरादून। एक तरफ तो देश में लोकसभा चुनाव का माहौल बना लिया है जहां राजनीतिक दल महंगाई को कम करने की बात कहकर जनता का समर्थन जुटा रहे है तो वहीं दूसरी ओर लगातार जनता पर महंगाई की मार पड़ती जा रही है। उत्तराखंड में बिजली की कीमतों पर उछाल देखा गया है। बता दें कि राज्य में बिजली की कीमतों में करीब 7 फीसदी तक का उछाल आया है, जिसका सीधा असर राज्य के 22 लाख उपभोक्ताओं पर होने वाला है, क्योंकि उन्हें अब पहले के मुकाबले ज्यादा बिजली की बिल भरना होगा।
Electricity Price Hike : बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरें जारी की हैं, जो कि अप्रैल से ही लागू होंगी। खास बात यह है कि ऊर्जा निगमों ने 27 फीसदी तक की बढ़ोतरी का सुझाव दिया था लेकिन आयोग ने 6.92 फीसदी तक दाम बढ़ाए हैं।
जानकारी के मुताबिक बीपीएल के 4.5 लाख उपभोक्ताओं, स्नो बाउंड उपभोक्ताओं और फिक्स्ड चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, इसके अलावा अन्य 22 लाख कंज्यूमर्स पर इस बढ़ी हुई बिजली की दरों का सीधा असर पड़ने वाला है।
बिजली की दरों में बढ़ोतरी
बढ़ी हुई दरों की बात करें तो घरेलू श्रेणी के कंज्यूमर्स को 100 यूनिट तक बिजली के बिल में 25 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा देने होंगे। इसी प्रकार 101-200 के बीच बिजली का बिल होने पर 30 पैसे प्रति यूनिट, 201 से 204 तक 40 पैसे प्रति यूनिट की बिली बढ़ोतरी की गई है। इस मामले में उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने बताया कि सोलर वाटर हीटर में छूट 75 रुपये प्रति 50 लीटर रखी गई है।

Facebook



