शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे गिरकर 89.94 पर

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे गिरकर 89.94 पर

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे गिरकर 89.94 पर
Modified Date: December 26, 2025 / 10:21 am IST
Published Date: December 26, 2025 10:21 am IST

मुंबई, 26 दिसंबर (भाषा) विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कच्चे तेल की कीमतों में सुधार के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे टूटकर 89.94 पर आ गया।

कारोबारियों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख, आयातकों की ओर से डॉलर की मांग और व्यापार समझौतों को लेकर अनिश्चितता ने निवेशकों की धारणा को और कमजोर किया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 89.84 पर खुला, और जल्द ही कमजोरी के साथ 89.94 पर आ गया। इस तरह भारतीय मुद्रा पिछले बंद भाव से 23 पैसे टूट गई।

 ⁠

रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे कमजोर होकर 89.71 पर बंद हुआ था। बृहस्पतिवार को क्रिसमस के अवसर पर बाजार बंद था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत गिरकर 97.89 पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.16 प्रतिशत बढ़कर 62.34 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,721.26 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में