रुपया 23 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 91.01 प्रति डॉलर पर बंद
रुपया 23 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 91.01 प्रति डॉलर पर बंद
मुंबई, 16 दिसंबर (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिका मुद्रा के मुकाबले रुपया मंगलवार को 23 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 91.01 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में कोई सफलता न मिलने और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से रुपये की विनिमय दर में गिरावट आई है।
कारोबार के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले अपने पिछले बंद भाव से 36 पैसे टूटकर 91.14 के अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था लेकिन अंत में इसमें कुछ सुधार हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि डॉलर के कमजोर होने और वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी के बावजूद भी स्थानीय मुद्रा में गिरावट को रोका नहीं जा सका।
रुपया पिछले 10 कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले 90 से गिरकर 91 पर आ गया। यह पिछले पांच सत्र में ही डॉलर के मुकाबले एक प्रतिशत लुढ़का है।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार रुपये के इस महीने 92 के स्तर को पार करने का अनुमान है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.87 पर खुला। कारोबार के दौरान 90.76 से 91.14 प्रति डॉलर के बीच कारोबार करने के बाद अंत में 91.01 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 23 पैसे की गिरावट है।
रुपया सोमवार को 29 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.78 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था।
फिनरेक्स ट्रेजरी सलाहकार एलएलपी के कार्यकारी निदेशक, अनिल कुमार भंसाली ने कहा, ‘‘ रुपया नया सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर पहुंच गया क्योंकि डॉलर की खरीदारी जारी रही और यह खबर आई कि (अमेरिका के राष्ट्रपति) डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के नए व्यापार प्रस्तावों को स्वीकार नहीं किया है। इसलिए यह समझौता तब तक अनिश्चित स्थिति में रहेगा जब तक यह कोई अंतिम रूप नहीं ले लेता।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के अभाव में विदेशी पूंजी की बिकवाली जारी रहेगी जबकि सट्टेबाज अमेरिकी मुद्रा/भारतीय रुपये को ऊपर ले जाते रहेंगे…केंद्रीय बैंक के पास कोई अन्य योजना होने या किसी समझौता के अंतिम रूप लेने तक इसके 92 के पार पहुंच जाने का अनुमान है।’’
उन्होंने कहा कि कल (बुधवार को) इसके 90.75 से 91.25 के बीच रहने के आसार हैं।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.23 पर रहा।
घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर सेंसेक्स 533.50 अंक टूटकर 84,679.86 अंक पर जबकि निफ्टी 167.20 अंक फिसलकर 25,860.10 अंक पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59.48 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,468.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा निहारिका निहारिका रमण
रमण

Facebook



