शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे बढ़कर 74.17 पर पहुंचा

शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे बढ़कर 74.17 पर पहुंचा

शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे बढ़कर 74.17 पर पहुंचा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: November 18, 2021 12:04 pm IST

Rupees vs Dollar 2021 : मुंबई, 18 नवंबर (भाषा) कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और विदेशी बाजारों में कमजोर हुए अमेरिकी मुद्रा से निवेशकों की धारणा मजबूत होने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे बढ़कर 74.17 पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा डीलरों ने कहा कि हालांकि, घरेलू शेयर बाजारों में बिकवाली के दबाव ने रुपये की बढ़त को सीमित कर दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय में, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होकर 74.10 पर खुला, लेकिन बाद में हल्का कमजोर होकर 74.17 हो गया, शुरुआती कारोबार में 11 पैसे की वृद्धि हुई।

 ⁠

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.28 पर बंद हुआ था।

डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत फिसलकर 95.74 पर आ गया।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.86 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

भाषा कृष्ण

कृष्ण


लेखक के बारे में