Post Office Scheme: बिना जोखिम के पैसा बढ़ाने का सीक्रेट! Post Office की इस स्कीम से पाएं 10.70 लाख रुपए तक का फायदा

अगर आप मासिक बचत से बड़ा फंड बनाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की खास स्कीम बढ़िया विकल्प है। इसमें सुरक्षित निवेश, फिक्स्ड ब्याज और तय रिटर्न मिलता है, जो कम आय वाले लोगों के लिए भी बेहद लाभकारी साबित होता है।

Post Office Scheme: बिना जोखिम के पैसा बढ़ाने का सीक्रेट! Post Office की इस स्कीम से पाएं 10.70 लाख रुपए तक का फायदा

(Post Office Scheme/ Image Credit: ANI News)

Modified Date: December 12, 2025 / 05:13 pm IST
Published Date: December 12, 2025 5:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हर महीने छोटी बचत से बड़ा फंड तैयार करें।
  • निवेश सुरक्षित और फिक्स्ड ब्याज वाला है।
  • न्यूनतम निवेश 100 रुपये से शुरू, कोई अधिकतम सीमा नहीं।

Post Office Scheme: पैसे को सुरक्षित और बढ़ाने का सोच रहे हैं तो ज्यादातर लोग बैंक FD या पोस्ट ऑफिस स्कीम का विकल्प चुनते हैं। बैंक FD की लोकप्रियता सब जानते हैं, लेकिन पोस्ट ऑफिस की स्कीम खासकर छोटे निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित होती हैं। इसमें निवेश सुरक्षित रहता है और रिटर्न फिक्स्ड होता है। अगर आप हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम बचाकर निवेश करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है।

पोस्ट ऑफिस RD स्कीम की खासियत

पोस्ट ऑफिस RD स्कीम में निवेशक हर महीने अपनी सुविधा के अनुसार राशि जमा कर सकते हैं। इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपका निवेश सुरक्षित रहता है और ब्याज दर फिक्स्ड होती है। वर्तमान में इस स्कीम पर 6.7% ब्याज दर मिल रही है। RD स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है, यानी 5 साल बाद आप अपनी जमा राशि और ब्याज सहित एकमुश्त राशि प्राप्त कर सकते हैं। निवेश की शुरुआत सिर्फ 100 रुपये प्रति माह से की जा सकती है और इसमें कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

5 साल में 10.70 लाख रुपये ऐसे बनाएं

अगर आप 5 साल में 10.70 लाख रुपये का फंड तैयार करना चाहते हैं, तो आपको हर महीने 15,000 रुपये RD में निवेश करने होंगे। लगातार 5 साल तक निवेश करने पर कुल जमा राशि लगभग 9 लाख रुपये होगी, वहीं मिलने वाला ब्याज लगभग 1.70 लाख रुपये होगा। इस तरह, नियमित छोटे निवेश से लंबे समय में एक बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है।

 ⁠

RD स्कीम के फायदे

पोस्ट ऑफिस RD स्कीम के कई फायदे हैं। इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है, हर महीने जमा राशि पर निश्चित ब्याज मिलता है और आप कम निवेश से भी शुरुआत कर सकते हैं। यह स्कीम उन लोगों के लिए आदर्श है, जो छोटी बचत को नियमित निवेश में बदलकर लंबे समय में बड़ा फंड बनाना चाहते हैं। यह योजना सुरक्षित, सरल और फिक्स्ड रिटर्न वाली निवेश रणनीति के लिए सबसे उपयुक्त है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।