BSNL Offer: सिर्फ 399 में 3300GB डेटा! ये कंपनी दे रही है 60Mbps स्पीड, हद से ज्यादा सस्ता प्लान सुनकर दिमाग घूम जाएगा!

बीएसएनएल ने अपने 60Mbps ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत में कटौती कर दी है। अब ग्राहक कम कीमत में तेज इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं। नए ऑफर में डेटा और स्पीड की जानकारी X प्लेटफॉर्म पर साझा की गई है, ताकि यूजर्स आसानी से ऑफर्स का फायदा उठा सकें।

BSNL Offer: सिर्फ 399 में 3300GB डेटा! ये कंपनी दे रही है 60Mbps स्पीड, हद से ज्यादा सस्ता प्लान सुनकर दिमाग घूम जाएगा!

(BSNL Offer/ Image Credit: BSNL X)

Modified Date: December 12, 2025 / 04:07 pm IST
Published Date: December 12, 2025 3:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • BSNL 60Mbps Fibre Plan की कीमत घटकर 399 रुपये प्रति माह।
  • पहले महीने की सर्विस मुफ्त।
  • प्लान में 3300GB हाई स्पीड डेटा और 4Mbps लिमिट के बाद भी इंटरनेट।

BSNL Offer: घर पर नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाने वाले यूजर्स के लिए BSNL ने खुशखबरी दी है। कंपनी ने 60Mbps Fibre Basic Plan की कीमत में कटौती कर इसे 399 रुपए प्रति माह कर दिया है। पहले महीने की सर्विस भी मुफ्त दी जा रही है। X प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने इस नए ऑफर की जानकारी साझा की है, ताकि ग्राहक आसानी से इसका फायदा उठा सकें।

BSNL प्लान के बेनिफिट्स और स्पीड

इस प्लान के तहत ग्राहक को 3300GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा, जिसकी लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 4Mbps रह जाएगी। इसके साथ फ्री लैंडलाइन कनेक्शन और अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। पहले तीन महीने में हर महीने 100 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी। तुलना करें तो Reliance Jio का 399 रुपए वाला प्लान केवल 30Mbps स्पीड देता है, जबकि BSNL 60Mbps स्पीड के साथ ज्यादा डेटा और बेनिफिट प्रदान कर रहा है।

कैसे लें BSNL ऑफर का फायदा

BSNL का यह प्लान आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या BSNL SelfCare App के जरिए खरीद सकते हैं। फिलहाल ऑफर की समाप्ति तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, इसलिए इच्छुक ग्राहक इस मौके का फायदा जल्द उठाएं। यह प्लान घर पर तेज इंटरनेट और कॉलिंग सुविधा का शानदार विकल्प पेश करता है।

 ⁠

 

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।