शेयर बाजार में जारी तेजी थमी; सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का, निफ्टी भी नुकसान में
शेयर बाजार में जारी तेजी थमी; सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का, निफ्टी भी नुकसान में
मुंबई, 21 नवंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में दो दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार को विराम लगा और दोनों मानक सूचकांक, बीएसई सेंसेक्स 400 अंक लुढ़क गया जबकि एनएसई निफ्टी 124 अंक टूटा।
कारोबारियों के अनुसार, कमजोर वैश्विक रुझानों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने से बाजार में गिरावट आई।
तीस शेयर पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 400.76 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,231.92 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 444.84 अंक तक फिसल गया था।
पचास शेयर वाला एनएसई निफ्टी 124 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,068.15 पर बंद हुआ। पिछले दो सत्र में यह एक प्रतिशत यानी 282 अंक से अधिक चढ़कर 26,000 के पार पहुंच गया था।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा स्टील, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इटर्नल के शेयर में प्रमुख रूप से गिरावट आई।
दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और आईटीसी शामिल हैं।
विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका में उम्मीद से बेहतर गैर-कृषि वेतन आंकड़ों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को कम कर दिया है। इससे वैश्विक बाजारों में निवेशकों की धारणा कमजोर हुई। एआई से संबंधित शेयरों में जरूरत से अधिक तेजी को लेकर चिंता ने भी वैश्विक बाजारों में निवेशकों की धारणा को कमजोर किया।
एशिया के अन्य बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में 3.79 प्रतिशत, चीन के एसएसई कम्पोजिट में 2.45 प्रतिशत, जापान के निक्की 225 में 2.40 प्रतिशत और हांगकांग के हैंगसेंग में 2.38 प्रतिशत की गिरावट आई।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर तक गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नुकसान में बंद हुए थे।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘ अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल आंकड़ों के उम्मीद से बेहतर रहने से दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने के बाद, एशिया के अन्य बाजारों की तरह भारतीय बाजारों में उतार-चढ़ाव का रुख रहा और वे गिरावट के साथ बंद हुए। दो दिनों की मामूली तेजी के बाद मुनाफावसूली से सभी प्रमुख बाजार नकारात्मक दायरे में रहे। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेज गिरावट आई।’’
बीएसई के स्मॉलकैप और मिडकैप दोनों सूचकांकों में 1.30-1.30 प्रतिशत की गिरावट आई।
सभी क्षेत्रीय सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। धातु में सबसे अधिक 2.35 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके बाद रियल एस्टेट में 1.89 प्रतिशत, पूंजीगत वस्तुओं में 1.79 प्रतिशत, जिंस में 1.46 प्रतिशत और औद्योगिक में 1.43 प्रतिशत की गिरावट आई।
बीएसई पर कुल 2,898 शेयर में गिरावट जबकि 1,278 शेयर में तेजी आई और 162 शेयर के भाव अपरिवर्तित रहे।
साप्ताहिक आधार पर बात करें तो बीएसई सेंसेक्स में 669.14 अंक यानी 0.79 प्रतिशत की तेजी आई और निफ्टी 158.1 अंक या 0.61 प्रतिशत चढ़ा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 283.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 824.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62.42 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
भाषा निहारिका निहारिका रमण
रमण

Facebook



