Gold-Silver Price Today : शादियों के सीजन में आई राहत भरी खबर, सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट, देखें आज के भाव
Gold-Silver Price Today : कमजोर वैश्विक रुख के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 1,000 रुपये गिरकर 80,000 रुपये के स्तर से नीचे आ गई।
Gold-Silver Price Today/ Image Credit: IBC24 File Photo
नई दिल्ली : Gold-Silver Price Today : कमजोर वैश्विक रुख के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 1,000 रुपये गिरकर 80,000 रुपये के स्तर से नीचे आ गई। स्थानीय बाजार सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जबकि शुक्रवार को इसका भाव 80,400 रुपये पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमते भी हुई कम
Gold-Silver Price Today : चांदी की कीमत 1,600 रुपये की गिरावट के साथ 91,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। शुक्रवार को चांदी 93,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। शुक्रवार को पिछले सत्र में सोने की कीमत 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष-शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सप्ताहांत में भू-राजनीतिक तनाव और नहीं बढ़ा, जिसकी वजह से सोने की कीमतों में तेजी कायम नहीं रह पाई।’’ पिछले सप्ताह एमसीएक्स और कॉमेक्स की कीमतों में जोरदार उछाल ने मुनाफावसूली को बढ़ावा दिया, जिससे लंबे सौदों का निपटान हुआ। त्रिवेदी ने कहा कि इस सप्ताह कारोबारी साप्ताहिक बेरोजगारी दावों और फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे का इंतजार करेंगे, जो सोने के लिए आगे की दिशा तय करेंगे।
वैश्विक बाजारों में ऐसा रहा हाल
Gold-Silver Price Today : सोमवार को वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 40.80 डॉलर प्रति औंस या 1.49 प्रतिशत गिरकर 2,696.40 डॉलर प्रति औंस रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सोने में कमजोरी के साथ कारोबार शुरू हुआ और सोमवार को यह 2,700 डॉलर प्रति औंस से नीचे आ गया, क्योंकि व्यापारियों ने पिछले सप्ताह लगभग छह प्रतिशत की तेजी के बाद मुनाफावसूली की, जो रूस-यूक्रेन संकट में बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षित-निवेश विकल्प की मांग से प्रेरित थी।’’ एशियाई बाजार में चांदी भी 1.7 प्रतिशत गिरकर 31.24 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।

Facebook



