100 रुपये से भी कम हैं BSNL 4G के ये प्लान, डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री सब्सक्रिप्शन और भी बहुत कुछ |

100 रुपये से भी कम हैं BSNL 4G के ये प्लान, डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री सब्सक्रिप्शन और भी बहुत कुछ

देशभर में BSNL अपने 4G नेटवर्क के प्रसार के लिए लगी हुई है। कई सर्किल में कंपनी की 4G सुविधा भी उपलब्ध हैं, कंपनी अपने कस्टमर्स को अफोर्डेबल 4G डेटा वाउचर ऑफर कर रही है

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : January 17, 2022/2:45 pm IST

BSNL 4G recharge plan

नई दिल्ली, 17 जनवरी 2022। देशभर में BSNL अपने 4G नेटवर्क के प्रसार के लिए लगी हुई है। कई सर्किल में कंपनी की 4G सुविधा भी उपलब्ध हैं, कंपनी अपने कस्टमर्स को अफोर्डेबल 4G डेटा वाउचर ऑफर कर रही है, BSNL के पोर्टफोलियो में कई ऐसे 4G वाउचर हैं, जो 100 रुपये से कम में आ रहे हैं। एक तरफ जहां प्राइवेट ऑपरेटर्स ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में 20 से 25 फीसदी तक का इजाफा किया है, वहीं BSNL अभी भी किफायती प्लान्स ऑफर कर रही है।

read more: Commissioner System : अब बयान के लिए नहीं आना पड़ेगा Police Station (थाना) | जानिए क्यों…
यहां जानते हैं BSNL के पोर्टफोलियो में कौन-कौन सस्ते 4G डेटा वाउचर हैं। 100 रुपये से कम में BSNL के 6 डेटा वाउचर आते हैं। इसकी कीमत 19 रुपये, 56 रुपये, 75 रुपये, 97 रुपये और 98 रुपये है।

—19 रुपये के डेटा वाउचर में यूजर्स को 2GB डेटा एक दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है।
—56 रुपये के डेटा वाउचर में यूजर्स को 10GB डेटा मिलता है, इसके साथ ही 10 दिनों के लिए Zing का फ्री सब्सक्रिप्शन भी BSNL दे रही है।
— 75 रुपये के वाउचर में कस्टमर्स को 50 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा और 100 मिनट्स फ्री कॉलिंग के लिए मिलते हैं, इस प्लान में 50 दिनों के लिए पर्सनल रिंग बैक ट्यून भी मिलती है।

read more: Corona Test : सैंपल देते समय पता और नंबर गलत लिखवाने पर की जाएगी कार्रवाई

BSNL 4G recharge plan

—94 रुपये के वाउचर में कंज्यूमर्स को 3GB डेटा मिलता है, वाउचर काफी हद तक 75 रुपये जैसा ही है। इसमें 75 दिनों के लिए 100 मिनट्स फ्री कॉलिंग के लिए और 60 दिनों के लिए पर्सनल रिंग बैक ट्यून मिलती है।
—97 रुपये के वाउचर में यूजर्स को 18 दिनों के लिए 2GB डेटा डेली मिलता है, साथ में BSNL यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी मिलती है। 98 रुपये के वाउचर में यूजर्स 2GB डेली डेटा तो मिलता है, लेकिन अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग नहीं मिलती हैै, यह वाउचर फ्री OTT सब्सक्रिप्शन के साथ आता है, इसमें 22 दिनों के लिए Eros Now का सब्सक्रिप्शन मिलता है।