इस कंपनी ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, वायरलेस चार्जिंग के साथ मिलेगा जबरदस्त कैमरा, जानें कीमत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने आज यानी 30 सितंबर को दोपहर 2 बजे अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज, Vivo X70 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है, इस सीरीज में कुल तीन स्मार्टफोन्स हैं

  •  
  • Publish Date - September 30, 2021 / 06:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने आज यानी 30 सितंबर को दोपहर 2 बजे अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज, Vivo X70 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है, इस सीरीज में कुल तीन स्मार्टफोन्स हैं लेकिन भारतीय जनता को इनमें से दो मॉडल्स, Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ खरीदने का मौका मिलेगा। कंपनी का यह कहना है कि उनकी ये नई स्मार्टफोन सीरीज धमाकेदार कैमरा फीचर्स से लैस हैं।

read more: शक्ति प्रदर्शन का कोई इरादा नहीं, अपने-अपने कामों से दिल्ली पहुंचे हैं 25 से अधिक कांग्रेस विधायक: MLA विनय जायसवाल
Vivo X70 Pro 6.56-इंच के एफएचडी+ एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आया है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिवाइस Samsung Exynos 1080 SoC पर चलेगा और 8GB या 12GB RAM और 128GB और 256GB के इन्टर्नल स्टोरेज के साथ आएगा। इसके आगे के हिस्से में 32MP के सेल्फी कैमरा स्क्रीन के लिए बीच में एक पंच होल है जो एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ आती है।

read more: प्यार में पति बन रहा था रोड़ा! प्रेमी ने जहरीली शराब पिलाकर उतारा मौत के घाट, नाले में फेंक दी लाश
यह फोन एक क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आया है जिसमें 50MP का प्राइमेरी कैमरा, दो 12MP के पोर्ट्रेट और अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेन्स और 8MP का पेरिस्कोप लेन्स शामिल है. इसके प्राइमेरी शूटर में गिम्बल स्टैबिलाइजेशन है और सभी लेन्स Zeiss कोटिंग के साथ आ रहे हैं।

वीवो की X70 सीरीज का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन, Vivo X70 Pro+ 6.78-इंच के 2K डिस्प्ले, 10 बिट सैमसंग E5 एमोलेड स्क्रीन, 120Hz के रिफ्रेश रेट, 1500nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस और 300Hz के टच सैम्पलिंग रेट से लैस है. इस फोन के डिस्प्ले को DisplayMate से A+ सर्टिफिकेशन भी मिला है. यह डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888+ पर चलता है और LPDDR5 मेमोरी और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है. भारत में यह 12GB RAM और 256GB के इन्टर्नल स्टोरेज के साथ मिलेगा.

read more: फतेहपर में धोखाधड़ी के आरोप में नेपाली नागरिक गिरफ्तार
X70 सीरीज का यह स्मार्टफोन 50MP के प्राइमेरी सेन्सर के साथ आता है जो सैमसंग का GN1 सेन्सर इस्तेमाल करता है, साथ ही, इसमें आपको 48MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेन्स, 12MP का पोर्ट्रेट लेन्स और 8MP का पेरिस्कोप लेन्स भी मिलेगा।

बैटरी की बात करें तो यह फोन 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें ग्राहक को 55W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 50W की वायरलेस फ्लैश चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी।

आपको बता दें कि Vivo X70 Pro का 8GB RAM और 128GB वाला वेरिएंट 46,990 रुपये में मिलेगा, अगर आप 8GB RAM और 256GB वाला वेरिएंट खरीदते हैं तो उसके लिए आपको 49,990 रुपये की कीमत देनी होगी और 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 52,990 रुपये का मिल जाएगा. ये स्मार्टफोन आपको ऑरोरा डॉन और कॉस्मिक ब्लैक, दो रंगों में मिलेंगे.

Vivo X 70 Pro+ को आप 79,990 रुपये में खरीद सकते हैं, रंगों की बात करें तो ये केवल एक ही रंग में, एनिग्मा ब्लैक में मिलेगा। Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ के प्री ऑर्डर्स शुरू हो चुके हैं और इनकी सेल 12 अक्टूबर से शुरू होगी।