ठाणे, 20 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को उसके पास से दो देसी पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद करने के बाद हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने एक सूचना के आधार पर रविवार को वागले एस्टेट इलाके में एक फुटपाथ से नाबालिग को पकड़ा।
जबरन वसूली विरोधी प्रकोष्ठ के सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील तरमाले ने बताया कि तलाशी लिए जाने पर लड़के के पास से दो देसी पिस्तौल और चार कारतूस बरामद हुए, जिनकी कीमत 2.14 लाख रुपये है। उसके पास कोई वैध लाइसेंस नहीं था और वह हथियारों को अवैध तरीके से कथित तौर पर बेचने की योजना बना रहा था।
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के चित्रकूट निवासी इस लड़के को संरक्षण गृह में भेज दिया गया है। पुलिस ने उसकी उम्र नहीं बताई।
पुलिस ने शस्त्र अधिनियम और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
तरमाले ने कहा, ‘‘हथियारों के स्रोत का पता लगाने और अवैध रूप से हथियारों की खरीद तथा बिक्री में शामिल किसी भी व्यापक नेटवर्क की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है।’’
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा