Today Gold Rate: गहने खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, आज सोने की कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट, चांदी भी हुआ सस्ता
Today Gold Rate: गहने खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, आज सोने की कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट, चांदी भी हुआ सस्ता
Today Gold Rate/ Image Credit: IBC24 File
- दिल्ली में सोने की कीमत में 500 रुपये की गिरावट, नई कीमत 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम
- वैश्विक संकेतों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति का असर बाजार पर दिखा
- चांदी की कीमत 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही
नयी दिल्ली: Today Gold Rate कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 500 रुपये घटकर 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 500 रुपये घटकर 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गई।
Today Gold Rate अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘शुल्क जोखिम कम होने और अधिक सतर्क फेडरल रिजर्व द्वारा सुरक्षित-निवेश वाले परिसपंत्तियों की मांग को कम करने के कारण सोने की कीमतों में सुधार जारी है।’’ मेहता ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मई बैठक के ब्योरे से पता चलता है कि नीति-निर्माता ब्याज दरों में कटौती के समय के बारे में ‘देखो और इंतजार करो’ का दृष्टिकोण अपना रहे हैं, क्योंकि वे हाल के नीतिगत कदमों के आर्थिक प्रभाव का आकलन कर रहे हैं। इसमें अमेरिकी कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड द्वारा अब जवाबी शुल्क पर रोक भी शामिल है।
हालांकि, स्थानीय बाजारों में चांदी की कीमतें बृहस्पतिवार को 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, पश्चिम एशिया में इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष अस्थिरता और वैश्विक अनिश्चितता को बढ़ावा दे रहा है, जिससे सोने की सुरक्षित-पनाहगाह मांग बढ़ रही है और अन्य प्रतिकूलताओं के बावजूद कीमतों को कुछ हद तक समर्थन मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 17.94 डॉलर प्रति औंस गिरकर 3,304.46 डॉलर प्रति औंस रह गया। कोटक सिक्योरिटीज में एवीपी-जिंस शोध कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘निवेशक अब आगे के आर्थिक संकेतों के लिए दिन के उत्तरार्द्ध में आने वाले अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़े, जैसे कि प्रारंभिक जीडीपी, साप्ताहिक बेरोजगारी दावे और लंबित घरेलू बिक्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’’

Facebook



