Bhilai Hit And Run Case: भिलाई में दर्दनाक सड़क हादसा! युवक की रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप, परिजनों ने कह दी ये बड़ी बात

भिलाई में दर्दनाक सड़क हादसा...Bhilai Hit And Run Case: Painful road accident in Bhilai! The mysterious death of the young man caused a stir

  • Reported By: Komal Dhanesar

    ,
  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 03:16 PM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 03:21 PM IST

Bhilai Hit And Run Case | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • नंदिनी रोड छावनी चौक के पास सड़क हादसा,
  • दर्दनाक हादसे में युवक की मौत,
  • परिजनों ने जताई साजिश की आशंका,

भिलाई: Bhilai Hit And Run Case: नंदिनी रोड स्थित छावनी चौक के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुलशन के रूप में हुई है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।

Read More : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को हर महीने मिलेंगे 3000 रुपए, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, जानें कैसे मिलेगा लाभ

Bhilai Hit And Run Case: परिजनों का आरोप है कि यह महज एक साधारण सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि एक साजिशन हिट एंड रन का मामला है। उन्होंने दावा किया कि गुलशन को जानबूझकर ठोकर मारी गई है। परिजनों का कहना है कि बाइक की हालत देखकर यह सामान्य दुर्घटना नहीं लगती बल्कि किसी अन्य वाहन से जोरदार टक्कर की आशंका है।

Read More : Indore Couple Missing Shillong: लापता नवविवाहित जोड़ा राजा और सोनम रघुवंशी का अब तक सुराग नहीं, परिजनों ने किया 5 लाख रुपए इनाम का ऐलान

Bhilai Hit And Run Case: घटना की जानकारी मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और रात में ही शव को सुपेला अस्पताल के मर्चुरी में भेज दिया गया। सुबह जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। परिजनों की शंका को गंभीरता से लेते हुए जामुल पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

Read More : Chhattisgarh Coal Levy Scam: रानू साहू, सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, छत्तीसगढ़ में रहने पर रोक

Bhilai Hit And Run Case: पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह हादसा था या साजिश। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इलाके में सुरक्षा और निगरानी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि यह क्षेत्र पूर्व में भी हादसों और आपराधिक घटनाओं का गवाह रहा है।

क्या यह हादसा एक सामान्य दुर्घटना था या "साजिशन हिट एंड रन"?

"साजिशन हिट एंड रन" की आशंका परिजन जता रहे हैं, लेकिन पुलिस अभी जांच कर रही है कि हादसा जानबूझकर किया गया कृत्य था या महज दुर्घटना।

गुलशन की मौत किस स्थान पर हुई?

गुलशन की मौत भिलाई के नंदिनी रोड स्थित छावनी चौक के पास एक सड़क हादसे में हुई।

"साजिशन हिट एंड रन" मामले की जांच कौन कर रहा है?

इस "साजिशन हिट एंड रन" मामले की जांच जामुल पुलिस द्वारा की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

क्या शव का पोस्टमॉर्टम हो चुका है?

हां, "साजिशन हिट एंड रन" हादसे के बाद गुलशन के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

क्या इलाके में पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं?

जी हां, यह क्षेत्र पहले भी हादसों और आपराधिक घटनाओं का गवाह रहा है, जिससे स्थानीय लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।