The rate of gold and silver has gone down today

Gold-Silver Price Update: त्यौहारी सीजन में धड़ाम हुए सोने-चांदी के भाव! 15 दिनों बाद सबसे बड़ी कमी, जानें अपने शहर का दाम

शुक्रवार सुबह सर्राफा बाजार खुलने पर शुरुआती कारोबार में ग‍िरावट देखी गई। 15 द‍िन बाद सोने का रेट 52 हजार रुपये के नीचे आया है। इससे पहले 3 अगस्‍त को रेट 52 हजार के नीचे था।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : August 19, 2022/1:10 pm IST

Gold-Silver Price Update: सोने और चांदी के दाम करीब एक महीने से लगातार बढ़ रहे थे। जिस पर आज ब्रेक लग गया है। कुछ द‍िनों पहले सरकार ने सोने पर आयात शुल्‍क बढ़ा द‍िया था। अब जुलाई के पहले हफ्ते से सोने के भाव में तेजी देखी जा रही थी, प‍िछले द‍िनों ये बढ़कर 52 हजार के पार चला गया। शुक्रवार सुबह सर्राफा बाजार खुलने पर शुरुआती कारोबार में ग‍िरावट देखी गई। 15 द‍िन बाद सोने का रेट 52 हजार रुपये के नीचे आया है। इससे पहले 3 अगस्‍त को रेट 52 हजार के नीचे था।

चांदी के रेट में आई गिरावट

Gold-Silver Price Update: इंडिया बुलियंस एसोसिएशन के अनुसार 23 कैरेट गोल्‍ड 51660 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 47511 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना 38901 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्‍ड 30343 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखा गया। आमतौर पर लोग 22 कैरेट सोने के ही आभूषण बनवाते हैं ज‍िसका रेट 47511 रुपये है. 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी 56064 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.कारोबारी सप्‍ताह के आख‍िरी द‍िन शुक्रवार को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव (Gold Price) 213 रुपये ग‍िरकर 51868 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर चल रहा है. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से शुक्रवार दोपहर को जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना 51868 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. एक क‍िलो चांदी का भाव 1034 रुपये ग‍िरकर 56064 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर आ गया।

सोने और चांदी का MCX पर रेट

Gold-Silver Price Update: मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर भी शुक्रवार को ग‍िरावट का रुख देखा गया। शुक्रवार को दोनों ही धातु (सोना और चांदी) लाल न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए। दोपहर करीब 1 बजे सोना मामूली ग‍िरावट के साथ 51,565 रुपये पर देखा गया। स‍िल्‍वर में 0.75 प्रत‍िशत की ग‍िरावट देखी गई और यह ग‍िरकर 56018 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन के अनुसार 23 कैरेट गोल्‍ड 51660 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 47511 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना 38901 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्‍ड 30343 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखा गया। आमतौर पर लोग 22 कैरेट सोने के ही आभूषण बनवाते हैं ज‍िसका रेट 47511 रुपये है। 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी 56064 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 
Flowers